डेंगु पर प्रहार: नगरीय क्षेत्र में नपा का 80 प्रतिशत सर्वे कार्य पूर्ण,सर्वे में लापरवाही बरतने पर वार्ड प्रभारी को नोटिस जारी

बालाघाट. जिले में कोरोना के बाद डेंगु महामारी के पांच मरीजों के आने के बाद चिंता बढ़ा दी है, हालांकि राहत की बात यह है कि जिले में मिले सभी डेंगु पॉजिटिव मरीज, बाहर से बीमार होकर जिले में पहुंचे थे. जिनकी जिले में डेंगु जांच पॉजिटिव आई थी. हालांकि इसमें कुछ स्वस्थ्य भी हो गये है, लेकिन लापरवाही, डेंगु को बढ़ावा दे सकती है, जिसके चलते 15 सितंबर से शासन के निर्देश पर जिले में प्रारंभ किये गये डेंगु पर प्रहार अभियान के तहत कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर नगरीय क्षेत्र में सीएमओ सतीश मटसेनिया के नेतृत्व में नगरीय क्षेत्र के 33 वार्डो में बनाई गई सर्वे टीम ने 80 प्रतिशत सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया है और आजकल में सर्वे शत-प्रतिशत पूर्ण हो जायेगा. हालांकि इस सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने पर वार्ड क्रमांक 9 के वार्ड प्रभारी को सीएमओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

प्रदेश सरकार द्वारा डेंगु बीमारी से आमजन के बचाव के लिए डेंगु पर प्रहार अभियान का शुभारंभ्श्रा 15 सितंबर को किया गया. जिसके तहत पूरे जिले में कलेक्टर डॉ. मिश्रा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य, मलेरिया और नपा का अमला घर-घर सर्वे और गंदी जगह और ठहरे पानी में नजर आने वाले डेंगु के लार्वा को नष्ट करने में जुटे है. इसी कड़ी में नगरीय क्षेत्र के सभी 33 वार्डो में हर वार्ड के लिए एक-एक सर्वे टीम गठित कर वार्डस्तर पर सर्वे अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर नपा सीएमओ ने प्रेस से चर्चा में बताया कि नगरीय क्षेत्र में डेंगु से प्रहार अभियान के तहत कलेक्टर साहब के मार्गदर्शन में 33 वार्डो में 33 टीमों के गठन कर सर्वे अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत 80 प्रतिशत सर्वे कार्य पूरा हो गया है और आज-कल में नगरीय क्षेत्र में सर्वे का अभियान पूरा हो जायेगा. उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र में 22 हजार घर है, जहां तक पहुंचाने का पूरा प्रयास वार्डस्तर पर किया जा रहा है, जहां दवाओं और जागरूकता के माध्यम से डेंगु के खात्मे के लिए नगरपालिका की टीम कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि काम के साथ ही लोगों में डेंगु के प्रति जागरूकता पैदा कर डेंगु पर प्रहार कर उसे खत्म कर मानव जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि डेंगु महामारी के खिलाफ नपा के साथ आम जनता भी सहयोग करें और आम लोग डेंगु को लेकर सतर्कता बरते. घरों के छत, आसपास पानी एकत्रित न होने दे, घर की पानी की टंकी को साफ एवं ढांक कर रखे. कहीं भी पानी जमा नहीं होने देना है. क्योंकि जमे हुए पानी में ही डेंगू का मच्छर पनपता है. पानी जमा होने पर कीटनाशक का छिड़काव करते रहें.


Web Title : DENGU HIT: 80% SURVEY OF NPA COMPLETED IN URBAN AREA, NOTICE ISSUED TO WARD IN CHARGE FOR NEGLIGENCE IN SURVEY